अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DCIL) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में बंपर रिटर्न दिया है। इस कंपनी में बीमा कंपनी LIC का भी निवेश है। इतना ही नहीं, दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी कंपनी के 5,05,000 शेयर खरीदे हैं। आज 12 जून को स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह स्टॉक BSE पर 1130.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,165.54 करोड़ रुपये हो गया है।
DCIL को मिला नया ऑर्डर
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DCIL) को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी (SMPA) से नया ऑर्डर मिला है। यह 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट है, जो कि 2015.88 करोड़ रुपये का है। यह स्मॉल-कैप कंपनी पोर्ट्स, भारतीय नौसेना और पूरे भारत में अन्य समुद्री संगठनों को कंप्रिहेंसिव ड्रेजिंग सर्विसेज प्रदान करती है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी में प्रमोटरों के पास 73.47 फीसदी, जबकि FII के पास 0.30 फीसदी और DII के पास 5.14 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक के पास कंपनी में 21.01 फीसदी हिस्सेदारी है। हाल की तिमाही में मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में 5,05,000 शेयर खरीदे, जो 1.80 फीसदी हिस्सेदारी है।
कैसे रहे DCIL के तिमाही नतीजे
तिमाही नतीजों की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 278 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 22 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया। तिमाही के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 8 फीसदी रहा। कंपनी ने 23 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 1165 करोड़ रुपये की तुलना में 946 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और पिछले साल के 13 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 36 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
कैसा रहा है DCIL के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों ने 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 91 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 83 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 250 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 403 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।