Market news : आज निफ्टी एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 77 हजार 145 अंक को छूआ तो वहीं निफ्टी ने भी इंट्राडे में 23 हजार 481 का रिकॉर्ड लेवल को टच किया। मिडकैप इंडेक्स भी नए शिखर पर बंद हुआ है। रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो और IT शेयरों में भी तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 204 अंक चढ़कर 76,811 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 76 अंक चढ़कर 23,399 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 48 अंक गिरकर 49,847 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप 426 अंक चढ़कर 54,652 पर बंद हुआ है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली रही। आज रुपया बिना बदलाव के 83.55 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।
14 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि अब हमें निफ्टी इंडेक्स में टाइम करेक्शन देखने को मिल रहा है। इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि मौजूदा रुझान जारी रहेगा। चुनिंदा स्टॉक्स में ही ट्रेडिंग करने की सलाह होगी। इस समय एग्री, शुगर, केमिकल और चुनिंदा डिफेंस स्टॉक्स में लॉन्ग पोजीशन की सलाह होगी।
च्वाइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि बैंक निफ्टी के चार्ट से संकेत मिलता कि इसके लिए 49,800 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 49,600 और 49,500 पर है। बैंक निफ्टी में तेजी आती है तो 50,100 पर इसके लिए पहला रजिस्टेंस होगा। उसके बाद 50,300 और 50,500 पर अगले बड़े रजिस्टेंस होंगे।
दूसरी ओर एंजेल वन के रिसर्च हेड समीत चव्हाण का कहना है कि निफ्टी को 23,400-23,500 जोन में भारी रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। निफ्टी को आगे बढ़ने के लिए इस रजिस्टेंस जोन को तोड़ना होगा। इसके बाद ही इसमें नई तेजी देखने को मिलेगी। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23,200 पर तगड़ा सपोर्ट है।
मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड ऋषिकेश येदवे का कहना है कि चूंकि इंडेक्स 23,500 से नीचे बना हुआ है, इसलिए मुनाफावसूली संभव है। उन्होंने आगे कहा अगर निफ्टी 23,500 से ऊपर बना रहता है, तो तेजी 23,700-23,800 के स्तर तक बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।