प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल, L&T फाइनेंस लिमिटेड में अपनी 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर सकती है। L&T फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है और इसका पुराना नाम L&T फाइनेंस होल्डिंग्स था। CNBC-TV18 को सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, बेन कैपिटल अपने सहयोगियों BC एशिया इन्वेस्टमेंट VI और BC एशिया ग्रोथ इनवेस्टमेंट के माध्यम से 169.17 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है। 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी, L&T Finance के लगभग 8.82 करोड़ शेयरों के बराबर है और क्लीन-अप ट्रेड का हिस्सा है।
इस संभावित लेन-देन में बेन कैपिटल के साथ BNP पारिबा फाइनेंशियल SNC भी शामिल है। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह सौदा 1,500 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वैल्यूएशन पर हो सकता है।
L&T Finance के शेयर में 5% तेजी
13 जून को L&T Finance के शेयर में तेजी है। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 175 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 5 प्रतिशत तक चढ़ा और 179 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 44000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मार्च 2024 के आखिर तक L&T Finance में 65.86 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास और 34.14 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।