Markets

Home First Finance के शेयरों में 10% का उछाल, IPO प्राइस से दोगुने भाव पर पहुंचा स्टॉक

होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयरों में आज 13 जून को 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6 फीसदी की बढ़त के साथ 1024.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इन तीन दिनों में ही होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर 20 फीसदी भाग चुके हैं। आज इंट्राडे में स्टॉक ने 1,063.35 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया। आज की तेजी के साथ शेयर अपने आईपीओ प्राइस ₹518 प्रति शेयर से करीब दोगुना हो गया है। होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर फरवरी 2021 में लिस्ट हुए थे।

Home First Finance share: हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में उछाल

लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनने के बाद से हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में उछाल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों के कंस्ट्रक्शन में सहायता करेगी। 2015-16 में लागू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ घर बनाने में सहायक रही है।

Home First Finance पर क्या है ब्रोकरेज की राय

होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance) हाउसिंग फाइनेंस सर्विसेज प्रदान करने के बिजनेस में है। ब्रोकरेज हाउस इन्वेस्टेक ने इस शेयर को ₹1200 के टारगेट प्राइस के साथ “Buy” रेटिंग दी है। इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली और सेंट्रम ब्रोकिंग ने इस शेयर पर ₹1250 का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि होम फर्स्ट फाइनेंस सबसे ज़्यादा ग्राहक केंद्रित हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है और सबसे ज़्यादा स्केलेबल भी है।

होम फर्स्ट फाइनेंस पर कवरेज करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 23 ने स्टॉक पर “Buy” की सिफारिश की है, जबकि केवल एम्बिट कैपिटल ने स्टॉक पर “sell” की रेटिंग दी है। इन्वेस्टेक को उम्मीद है कि होम फर्स्ट फाइनेंस 15% का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) रिपोर्ट करेगा, जो वित्तीय वर्ष 2026 तक 18% तक पहुंच जाना चाहिए। ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि कंपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वित्तीय वर्ष 2024 और 2027 के बीच 29 फीसदी कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) रिपोर्ट करेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top