Ashish Kacholia Stocks: छोटी और माइक्रोकैप कंपनियों में निवेश के लिए जाने जाने वाले दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने मंगलवार 11 जून को एडोर वेल्डिंग लिमिटेड (Ador Welding ltd) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी। स्टॉक एक्सचेजों पर मौजूद आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आशीष कचोलिया ने मंगलवार को एक ब्लॉक डील के जरिए एडोर वेल्डिंग में 2.85% हिस्सेदारी बेची। कचोलिया ने ₹1,255.01 प्रति शेयर के औसत भाव पर कुल 3.88 लाख शेयर बेचे। बेचे गए शेयरों की संख्या और औसत भाव के आधार पर इस ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू करीब ₹48.7 करोड़ रुपये आती है।
मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कचोलिया के पास एडोर वेल्डिंग की 4.17% हिस्सेदारी थी। दूसरी क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) मंगलवार की ब्लॉक डील में खरीदार था। इसने अपनी दो म्यूचुअल फंड स्कीमों के जरिए शेयर खरीदे हैं। क्वांट मैन्युफैक्चरिंग फंड ने ब्लॉक डील में 2.8 लाख शेयर खरीदे, जबकि क्वांट पीएसयू फंड ने 1 लाख शेयर खरीदे।
एडोर वेल्डिंग के पब्लिक शेयरधारकों में आशीष कचोलिया का नाम पहली बार जून 2021 में आया। उस समय उनके पास कंपनी की 1.1 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी मार्केट वैल्यू 10.1 करोड़ रुपये थी। जून 2021 से अब तक शेयर में 110% की तेजी आई है। इस साल जनवरी में शेयर ने ₹1,770 का शिखर छुआ था। तब से, सोमवार को बंद होने तक शेयर में उस स्तर से लगभग 30% की गिरावट आ चुकी है।
एडोर वेल्डिंग मेटल वर्किंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी है। यह वेल्डिंग इलेक्ट्रोड, तार और फ्लक्स, वेल्डिंग और कटिंग इक्विपमेंट्स बनाती है। दिलचस्प बात यह है कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के एक अथॉरिटी, इनवेस्ट एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड की भी कंपनी में 1.96% हिस्सेदारी है। म्यूचुअल फंड्स के पास एडोर वेल्डिंग में 3.29% हिस्सेदारी है, जबकि निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड के पास 2.49% हिस्सेदारी है। क्लेरस कैपिटल I की भी एडोर वेल्डिंग में 2.45% हिस्सेदारी है।