एक छोटी कंपनी लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयरों ने 5 साल में ही लोगों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयर 5 साल में 53 पैसे से बढ़कर 67 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 12000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी हेवी इक्विपमेंट, मशीनरी एंड सिस्टम्स की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी का कारोबार हाइड्रोकॉर्बन सेक्टर से लेकर ऑयल एंड गैस, स्टील प्लांट्स, पावर प्लांट्स, न्यूक्लियर प्लांट बॉयलर्स तक फैला हुआ है।
कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बनाए 1.2 करोड़ रुपये
लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयर 14 जून 2019 को 53 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 12 जून 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 67.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयरों में पिछले 5 साल में 12700 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स (Lloyds Engineering Works) के शेयरों में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 1.28 करोड़ रुपये होती।
2 साल में शेयरों में 500% से ज्यादा का उछाल
लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयरों में पिछले 2 साल में 500 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 10 जून 2022 को 11.51 रुपये पर थे। लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयर 12 जून 2024 को 67.88 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 170 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 12 जून 2023 को 25.70 रुपये पर थे, जो कि 12 जून 2024 को 67 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 73.24 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 22.60 रुपये है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।