नेस्ले इंडिया (Nestle India) अपनी पैरेंट कंपनी को 4.5 पर्सेंट की मौजूदा दर से रॉयल्टी लाइसेंस फीस देगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी बोर्ड के सदस्यों के फैसले और अन्य पक्षों से मिली राय के बाद इस बारे में ऐलान किया गया है। नेस्ले इंडिया के ज्यादातर शेयरहोल्डर्स ने 18 मई को वोटिंग के जरिये पैरेंट कंपनी के लिए रॉयल्टी भुगतान बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया था। नेस्ले इंडिया के 57 पर्सेंट से भी ज्यादा शेयरहोल्डर्स ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया था।
स्विट्जरलैंड में मौजूद पैरेंट कंपनी के साथ नेस्ल इंडिया के मौजूदा लाइसेंस समझौतों के मुताबिक, रॉयल्टी फीस की मौजूदा दर 4.5% है। नेस्ले इंडिया ने बताया कि नियमों के मुताबिक, इस सिलसिले में हर 5 साल पर बोर्ड की मंजूरी ली जाती है। कंपनी ने वरिष्ठ फाइनेंस प्रोफेशनल सिद्धार्थ कुमार बिड़ला को भी 5 साल के लिए अतिरिक्त डायरेक्टर और इंडिपेंडेंट नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बनाने का ऐलान किया है।
कंपनी बोर्ड ने नेस्ले इंडिया के 65वीं एन्युअल जनरल मीटिंग की तारीख को बदलकर 8 जुलाई कर दिया है। इस बैठक में फाइनल डिविडेंड को लेकर भी फैसला किया जाएगा। डिविडेंड भुगतान का फैसला होने पर 6 अगस्त 2024 को इसका भुगतान किया जाएगा।