Uncategorized

VI को ₹14,000 करोड़ के लोन के लिए अप्रूवल मिला: SBI-कंसोर्टियम ने यह अप्रूवल दिया, फंड का यूज 5G शुरू करने के लिए करेगी कंपनी

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई में लेंडर्स के एक कंसोर्टियम ने वोडाफोन आइडिया (VI) को 14,000 करोड़ रुपए के लोन के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। वोडाफोन आइडिया 5G सर्विस को लॉन्च करने सहित कई उपायों के माध्यम से अपने घाटे में चल रहे ऑपरेशंस को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।

 

सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस बात को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, वोडाफोन ग्रुप Plc और बिड़ला ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और अन्य प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों सहित कई लेंडर्स से इनफॉर्मल कमिटमेंट्स मिले हैं।

फंड का यूज 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए किया जाएगा
ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद कंसोर्टियम द्वारा किस्तों में फंड वितरित किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि फंड का यूज ऑपरेशनल क्रेडिटर्स को रीपे, 5G नेटवर्क शुरू करने और एडिशनल स्पेक्ट्रम की बोली लगाने के लिए किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि टेलीकॉम अपने सफल FPO के बाद 25,000 करोड़ रुपए जुटाने के अपने बड़े टारगेट को पूरा करने के लिए एग्रेसिवली काम कर रही है।

कंपनी का प्लान 25,000 करोड़ रुपए जुटाने का है: Vi CEO
Vi के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अक्षय मूंदड़ा ने 17 मई को खुलासा किया था कि बैंक चाहते हैं कि टेलीकॉम ऑपरेटर को लोन देने से पहले टेलीकॉम कंपनी पहले इक्विटी जुटाए। टेलीकॉम कंपनी का प्लान 25,000 करोड़ रुपए जुटाने और 10,000 करोड़ रुपए तक की एडिशनल नॉन-फंड-बेस्ड फैसिलिटीज को जुटाने का है।

मूंदड़ा ने कहा था, ‘हम लंबे समय से बैंकों के साथ जुड़े हुए हैं और उनका कहना था कि पहले इक्विटी जुटाने का काम पूरा किया जाना चाहिए, इसलिए हमने ऐसा किया है। हमने बैंकों के साथ फिर से बातचीत शुरू कर दी है। हमारे पास कुछ कैपिटल अवेलेबल है और हम बैंकों के साथ चर्चा को सही समय पर पूरा कर पाएंगे।’

VI का शेयर आज 2.97% की तेजी के साथ 16.28 रुपए पर बंद हुआ।

VI का शेयर आज 2.97% की तेजी के साथ 16.28 रुपए पर बंद हुआ।

Vi ने टोटल बैंक लोन को 40,000 करोड़ से घटाकर 4,000 करोड़ किया
Vi ने अपने टोटल बैंक लोन को 40,000 करोड़ रुपए से घटाकर वर्तमान में लगभग 4,000 करोड़ रुपए कर दिया है। कंपनी ने लेंडर्स से इस साल अप्रैल में अपने 18,000 करोड़ रुपए के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) के माध्यम से इक्विटी निवेश के अनुरूप फंड जारी करने के लिए कहा है। FPO को छह गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया और इसने GQG पार्टनर्स और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स जैसे निवेशकों को आकर्षित किया था।

VI के शेयरधारकों ने 2,075 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी
8 मई को VI के शेयरधारकों ने आदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) यूनिट्स से प्रेफरेंशियल बेसिस पर 2,075 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी। इसके साथ ही वोडाफोन ग्रुप और ABG से 2022 में 494 करोड़ रुपए की प्रेफरेंशियल इक्विटी जुटाने के बाद मार्च 2022 और मई 2024 के बीच दोनों प्रमोटर ग्रुप द्वारा टोटल 7,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

वोडाफोन आइडिया के हालिया इक्विटी फंडरेजर और डेट फंडिंग से यह 4G कवरेज का विस्तार करने के साथ-साथ 5G सर्विसेज को लॉन्च करने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को शुरू करने में सक्षम होगा।

इंडस्ट्री के विकास के अवसरों को भुनाने के लिए एक स्मार्ट टर्नअराउंड है फंडिंग
कंपनी का दावा है कि फंडिंग इंडस्ट्री के विकास के अवसरों को भुनाने के लिए एक स्मार्ट टर्नअराउंड है। वहीं एनालिस्टों का कहना है कि FPO के माध्यम से जुटाया गया अमाउंट कंपनी के लिए कम है।

फंडिंग से 5G सर्विस को शुरू करने में मदद मिलेगी​​​​​​​
एनालिस्टों ने कहा, ‘इस फंडिंग से VI को अपने 4G नेटवर्क का विस्तार करने, 5G सर्विस को शुरू करने और ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि, हमारा मानना ​​है कि फंड जुटाना इतना बड़ा नहीं है कि इंडस्ट्री की स्पीड और VI की डेट पोजीशन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सके।’

वोडाफोन-आइडिया को चौथी-तिमाही में ₹7,674 करोड़ का घाटा
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में ₹7,674 करोड़ का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस ₹6,418 करोड़ रहा था। यानी चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 19.56% बढ़ा है।

VI ने 16 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए। VI के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 0.71% की बढ़ोतरी हुई। चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹10,606 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹10,531 करोड़ रहा था।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा 6.6% बढ़ा
VI का पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंसॉलिडेटेड घाटा 6.61% बढ़कर ₹31,238 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में घाटा ₹29,301 करोड़ रहा था।

वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू ₹42,651 करोड़ रहा
वहीं VI का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर ₹42,651 करोड़ पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹42,177 करोड़ रहा था। यानी रेवेन्यू में 1.12% की बढ़ोतरी हुई है।

वोडाफोन आइडिया का ARPU 146 रुपए रहा
चौथी तिमाही के दौरान वोडाफोन आइडिया का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) मामूली रूप से बढ़कर 146 रुपए हो गया। यह पिछली तिमाही में 145 रुपए और पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 135 रुपए था। कंपनी को मुख्यरूप से एंट्री-लेवल प्लान में बदलाव और सब्सक्राइबर अपग्रेड से मदद मिली है।

4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.63 करोड़ रही
कंपनी ने कहा कि उसके 4G ग्राहकों की संख्या में लगातार 11वीं तिमाही में बढ़ोतरी हुई है। चौथी तिमाही के आखिरी में 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.63 करोड़ रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 12.26 करोड़ थी। कंपनी का ओवरऑल सब्सक्राइब बेस 21.26 करोड़ रहा। चौथी तिमाही के लिए कुल डेटा ट्रैफिक में सालाना आधार पर 4.3% की ग्रोथ हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top