Business

Union Bank Of India के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को प्रस्ताव को दी मंजूरी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत शेयरों की बिक्री के जरिये 6,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। फंड का इस्तेमाल बैंक की बिजनेस ग्रोथ को बढ़ावा देने में किया जाएगा। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने पब्लिक इश्यू के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है, जिसके तहत 6,000 करोड़ तक इक्विटी कैपिटल के जरिये जुटाए जा सकते हैं। इसके अलावा, बैंक राइट्स इश्यू या QIP के जरिये बाकी रकम जुटा सकता है।

बहरहाल, फंड जुटाने के लिए बैंक को सरकार, अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटीज और शेयरधारकों की मंजूरी की भी जरूरत होगी। बोर्ड ने बेसल-3 कंप्लायंट टीयर 1 बॉन्ड और टीयर 2 बॉन्ड के जरिये 2,000-2,000 करोड़ रुपये जुटाने को भी मंजूरी दी है। हालांकि, यह रकम 10,000 करोड़ रुपये की सीमा के दायरे में होगी।

वित्त वर्ष 2023-24 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2023-24 के लिए 13,797 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,512 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 3,311 करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,782 करोड़ रुपये था। इस दौरान एडवांस में 11.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी से बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 14.38 पर्सेंट बढ़कर 9,437 करोड़ रुपये थी और नेट इंटेर्सट मार्जिन बढ़कर 3.10 पर्सेंट हो गया था, जो एक साल पहले 2.97 पर्सेंट था।

बैंक ने 31 मार्च 2024 को खत्म वित्त वर्ष के लिए 3.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 36% डिविडेंड का ऐलान किया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 11 जून को 0.62% की गिरावट के साथ 146.30 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top