Markets

Taking Stock: निफ्टी रिकॉर्ड हाई से 100 अंक फिसलकर बंद, जानें कल 13 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Taking Stock: निफ्टी 12 जून को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 23,441 की नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 77,079 से 30 अंक नीचे रह गया। एनालिस्ट्स ने इस उछाल का श्रेय कैबिनेट के शपथ ग्रहण और उसके बाद मंत्रालय विभागों के आवंटन को दिया। इसके अलावा निवेशकों का बाजार पर आशावादी बने रहने से भी उछाल देखने को मिला। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि नई कैबिनेट ने प्रमुख आर्थिक सुधारों को जारी रखने का सुझाव दिया है। इससे बाजार का भरोसा मजबूत हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 149 अंक या 0.2 प्रतिशत ऊपर 76,606 पर बंद हुआ। निफ्टी 43 अंक ऊपर 23,308 पर बंद हुआ। आज लगभग 2,306 शेयर बढ़े। जबकि 1,132 शेयर गिरे। वहीं 79 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखा।

निफ्टी में कोल इंडिया, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स और एसबीआई लाइफ सबसे बड़े गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एमएंडएम, ब्रिटानिया, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन सबसे बड़े लूजर्स स्टॉक्स रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सेस में निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक टॉप पर रहे। दोनों ने क्रमशः 2 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। सेक्टोरल इंडेक्स में एकमात्र निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 प्रतिशत गिर गया।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर 14 पर आ गया। ये इसमें गिरावट का तीसरा दिन है।

गुरूवार 13 जून के लिए कैसी रहेगी बाजार की चाल

इंडेक्स 23,450 के स्तर से ऊपर बंद हुआ तो 23,600 का लेवल मुमकिन- Choice Broking के मंदार भोजने

निफ्टी ने गैप-अप ओपनिंग दिखाई। इसके बाद 23,441.95 के स्तर पर अब तक का उच्चतम स्तर हिट किया। हालांकि उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद आखिरकार यह दिन के निचले स्तर 23,322.95 पर बंद हुआ।

मंदार भोजने ने कहा कि यदि निफ्टी 23,200 के स्तर से नीचे बंद होता है, तो इसमें 23,100 और 23,000 के स्तर तक और करेक्शन देखने को मिल सकता है। इसके विपरीत, यदि इंडेक्स 23,450 के स्तर से ऊपर बंद होता है, तो यह 23,600 और उससे ऊपर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ सकता है। बाजार के 23,200 से 23,450 के दायरे में साइडवेज और वोलैटाइल रहने की उम्मीद है।

निफ्टी 23,300-23,500 के अंदर कंसोलिडेट हो सकता है: रूपक डे, एलकेपी सिक्योरिटीज

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि आज मजबूत शुरुआती कारोबार के बाद निफ्टी 23,400 के आसपास प्रतिरोध का सामना करते हुए सपाट बंद हुआ। हालांकि इसमें शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। इसकी वजह ये रही कि इंडेक्स 23,300 से ऊपर टिका रहा। निकट अवधि में इंडेक्स 23,300-23,500 रेंज के भीतर कंसोलिडेट हो सकता है। निफ्टी में 23,500 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट इंडेक्स को 23,800 की ओर रैली के लिए प्रेरित कर सकता है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top