गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयरों में आज 12 जून को 10 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। हालांकि यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह स्टॉक BSE पर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 342 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 372.35 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया था। दरअसल, कंपनी ने FY24 की मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 31,400 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसे रहे Go Digit के तिमाही नतीजे
वित्तीय वर्ष 2023-24 में गो डिजिट (Go Digit General Insurance) का ग्रॉस रिटन प्रीमियम इनकम 9016 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 7243 करोड़ रुपये की तुलना में 24.5 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ग्रॉस रिटन प्रीमियम 2336 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में दर्ज 1955 करोड़ रुपये से 19.5 फीसदी अधिक है।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रीमियम रिटेंशन रेश्यो 85.8 फीसदी रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 81.6 फीसदी था। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह रेश्यो 89.9 फीसदी रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में यह 88.3 फीसदी था।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 182 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 36 करोड़ रुपये से अधिक है। इसी तरह, वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में PAT ₹53 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में यह ₹26 करोड़ था। 31 मार्च 2024 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट ₹15,764 करोड़ रहा, जो 31 मार्च 2023 तक 12668 करोड़ रुपये से 24.4 फीसदी अधिक है।
हाल ही में हुई है Go Digit के शेयरों की लिस्टिंग
गो डिजिट के शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजार में हाल ही में 23 मई को हुई है। यह आईपीओ 258-272 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था, जबकि इसकी लिस्टिंग 286 रुपये पर हुई। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर 5 फीसदी से अधिक का मुनाफा हुआ है। बता दें कि इस कंपनी में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी निवेश है। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 9 गुना सब्सक्राइब हुआ था।