Uncategorized

12 दिन में 100% उछला यह शेयर, अब 2 दिन से बुरा हाल, सर्किट लिमिट हुई चेंज

 

हेरिटेज फूड्स के शेयरों ने पिछले कुछ दिनों से मार्केट में धमाल मचा रखा है। कंपनी के शेयर 12 दिन में 100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए। अब हेरिटेज फूड्स के शेयर टूट रहे हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 626.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर लोअर सर्किट पर रहे हैं। हेरिटेज फूड्स के शेयरों में मंगलवार को भी 5 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली थी। हेरिटेज फूड्स का तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ चंद्रबाबू नायडू से सीधा कनेक्शन है। चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर बने हैं।

1200 करोड़ रुपये बढ़ी थी नायडू फैमिली की दौलत
हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) के शेयरों में आए तेज उछाल से नायडू फैमिली की दौलत में करीब 1200 करोड़ रुपये का उछाल आया। चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा और उनके बेटे नारा लोकेश की हेरिटेज फूड्स में क्रमशः 24.37 पर्सेंट और 10.82 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इस साल 23 मई को भुवनेश्वरी नारा और नारा लोकेश की हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 1100 करोड़ रुपये थी, 10 जून को इस हिस्सेदारी की वैल्यू 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई थी। हेरिटेज फूड्स के शेयर 10 जून 2024 को 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 727.90 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए थे।

प्राइस बैंड में हुआ बदलाव
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की सर्किट लिमिट को रिवाइज करके अब 5 पर्सेंट कर दिया गया है, पहले यह 10 पर्सेंट थी। इससे पहले 6 जून को प्राइस बैंड को बदलकर 20 पर्सेंट से 10 पर्सेंट किया गया था। हेरिटेज फूड्स में 10 जून को एक ब्लॉक डील भी हुई है। यह ब्लॉक डील 725 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुई है। ब्लॉक डील करीब 44 लाख शेयरों की थी। हालांकि, अभी इस ट्रांजैक्शन के बायर्स और सेलर का पता नहीं लगा है। कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी एक ब्लॉक डील हुई है, जो कि 14.2 लाख शेयरों की है। इस डील की वैल्यू 89.4 लाख रुपये है। यह डील 629 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top