Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में भी मिला-जुला रुझान है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली का दबाव है। एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। सेंसेक्स पहली बार 77 हजार के पार पहुंच गया था लेकिन थोड़ी ही देर में यह फिसल गया। अब आज की बात करें तो बैंकिंग और फाइनेंशियल को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 98.7 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 98.7 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 65.03 प्वाइंट्स यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 76,425.05 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 17.80 प्वाइंट्स यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 23,241.40 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 76,490.08 और निफ्टी 23,259.20 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 98.7 हजार करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 20 मार्च 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,74,12,916.33 करोड़ रुपये था। आज यानी 20 मार्च 2024 को मार्केट खुलते ही यह 3,78,05,925.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 98,749.8 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
Sensex के 14 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 14 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, नेस्ले और एमएंडएम में है। वहीं दूसरी तरफ एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
107 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर आज 2511 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1820 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 572 में गिरावट का रुझान है और 119 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 107 शेयर एक साल के हाई और 6 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 121 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 24 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।