Market today : उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार आज सपाट बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 33.49 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 76,456.59 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 5.60 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 23,264.80 पर बंद हुआ है। लगभग 2246 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 1193 शेयरों में गिरावट आई है। वहीं, 70 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर ओएनजीसी, एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स आज के टॉप गेनर रहे जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिविस लैब्स आज ये टॉप लूजर रहे।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जबकि कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में 1-1 फीसदी तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
12 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में आज मंगलवार को उतार-चढ़ाव जारी रहा। कारोबार के अंत में बाजार पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने अपर शैडो के साथ एक स्मॉल बियरिश कैंडल बनाई गई है। हाल ही में तेज उछाल के बाद पिछले दो कारोबारी सत्रों में बाजार में इस तरह के फॉर्मेशन दिखने से बाजार में शॉर्ट टर्म में मामूली गिरावट की संभावना के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी 23400-23500 पर स्थिति रजिस्टेंस के करीब अटक गया है। नीचे की तरफ इसके लिए 23050 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आज निफ्टी पूरे दिन साइडवेज कारोबार करता रहा क्योंकि इसकी दिशा ही साफ नहीं थी। जब तक निफ्टी 23150-23350 के रेंज से बाहर नहीं निकलता तब तक ये साइडवेज ही रह सकता है। इस रेंज के ऊपर या नीचे किसी भी तरफ कोई निर्णायक ब्रेकआउट बाजार की आगे की दिशा तय कर सकता है। ऊपर की तरफ 23350 से ऊपर टिकने पर निफ्टी 23600 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए 23150 पर तत्काल सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो 23000-22900 पर अगला सपोर्ट होगा।
एलकेपी सिक्योरिटीज कुणाल शाह का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में बैंक निफ्टी इंडेक्स में साइडवेज कारोबार देखने को मिला और ये 50000 के स्तर को पार करने में असमर्थ रहा जहां कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। अगर बैंक निफ्टी 50000 से ऊपर जाने में कामयाब हो जाता है तो इसमें 50500/51000 के स्तर की ओर तेज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। इंडेक्स का अंडरटोन तेजी का बना हुआ है। ट्रेडरों को 49000 पर सपोर्ट के साथ गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। 49000 के स्तर पर पुट साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को स्टॉक मार्केट news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।