Gainers & losers : आज फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 33 अंक गिरा वहीं निफ्टी 6 अंक चढ़कर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी CPSE,तेल-गैस शेयरों में रही वहीं फार्मा, FMCG और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखा गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 76,457 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 6 अंक चढ़कर 23,265 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 75 प्वाइंट गिरकर 49,706 पर बंद हुआ है। मिडकैप 431 प्वाइंट चढ़कर 53,667 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है-
Hindustan Construction Company | CMP: Rs 47.4 | घरेलू ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने एचसीसी पर खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। उसका मानना है कि कंपनी अपने पुराने गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए तैयार है। एलारा ने एचसीसी पर 63 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य दिया है मौजूदा स्तरों से 58 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। ये शेयर आज 19.1 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है।
ONGC | CMP: Rs 273.9 | अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ओएनजीसी पर अपनी खरीद की सलाह बरकरार रखी है। केंद्र सरकार की नीतियों में निरंतरता से इस ऑयल पीएसयू को फायदा हो सकता है। ओएनजीसी के शेयरों में आज 5.7 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया और यह निफ्टी 50 इंडेक्स का टॉप गेनर रहा।
Transformers and Rectifiers (India)| CMP: Rs 770.45 | ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) के शेयरों में पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लगा हुआ है। फर्म ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) शुरू किया है। फर्म ने इश्यू के लिए 699.95 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है, जो 10 जून को बंद भाव से 4.5 प्रतिशत कम है।
InterGlobe Aviation | CMP: Rs 4,374 | 2.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 3,689 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील के बाद इंटरग्लोब एविएशन में आज 4.2 फीसदी की गिरावट आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित प्रमोटर राहुल भाटिया के परिवार की होल्डिंग कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज इस सौदे की विक्रेता थी।
IRB Infrastructure Developers | CMP: Rs 66.4 | एक्सचेंज पर कंपनी की 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 2,656 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील के बाद आईआरबी इंफ्रा के शेयरों में 5.3 फीसदी की गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डच इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी फेरोवियल की सहयोगी कंपनी सिंट्रा ने कंपनी में 228 मिलियन डॉलर में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में थी।
Honasa Consumer | CMP: Rs 437.5 | एक्सचेंज पर 291 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील में कंपनी में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के हस्तांतरण के बाद शेयरों में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई। रिपोर्ट के अनुसार, दो निवेशक-फायरसाइड वेंचर्स और सोफिना वेंचर्स मामाअर्थ की पैरेंट Honasa Consumer में लगभग 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में थे।
Suzlon Energy | CMP: Rs 48.25 | राजस्थान के फतेहगढ़ में हाइब्रिड लैटिस टर्ब्यूलर टावर के साथ 33 विंड टरबाइन जनरेटर स्थापित करने के लिए एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन से 103.9 मेगावाट (MW) का ऑर्डर मिलने के बाद सुजलान एनर्जी के स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
Rail Vikas Nigam | CMP: Rs 389.7 | सेंट्रल रेलवे से 138 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरने के बाद आरवीएनएल के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
PTC Industries | CMP: Rs 205.8 | 11 जून को पीटीसी इंडस्ट्रीज में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और यह 11,753 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। यह तेजी डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) में कंपनी की भागीदारी के एलान के बाद आई है।
PNC Infratech | CMP: Rs 479.5 | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में प्रबंध कंपनी के निदेशक योगेश कुमार जैन, पूर्णकालिक निदेशक तल्लूरी रघुपति राव के आवास और कंपनी के आगरा कार्यालय पर तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद 11 जून को शेयर में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई ।