Uncategorized

मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹34,697 करोड़ का निवेश: एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही पेटीएम, माइक्रोसॉफ्ट-एपल का मार्केट कैप भारत की सभी कंपनियों से ज्यादा

 

कल की बड़ी खबर इक्विटी म्यूचुअल फंड से जुड़ी रही। मई 2024 में पहली बार इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 30,000 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गया। इससे पहले मार्च 2022 में म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो 28,463 करोड़ था। वहीं पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने अपने एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही है।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

1. मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹34,697 करोड़ का निवेश: अप्रैल के मुकाबले यह 83% ज्यादा, सेक्टोरल फंड में सबसे ज्यादा ₹19,213.43 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

मई 2024 में पहली बार इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 30,000 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गया। इससे पहले मार्च 2022 में म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो 28,463 करोड़ था। मई 2024 में म्युचुअल फंड्स में निवेश ₹34,697 करोड़ रहा, जो मंथली बेसिस अप्रैल के ₹18,917 करोड़ से 83% ज्यादा है।

वहीं, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए मंथली निवेश 2.61% बढ़कर ₹20,904 करोड़ हो गया, जो अप्रैल में 20,361 करोड़ था। अप्रैल 2024 में म्युचुअल फंड्स में SIP के जरिए मंथली निवेश का आकड़ा पहली बार ₹20,000 करोड़ के पार निकला था।

2. एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही पेटीएम: यह रिस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा, इस्तीफा देने वालों को दूसरी नौकरी दिलाने में मदद कर रही कंपनी

पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने अपने एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही है। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह कितने एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 तिमाही में पेटीएम के सेल्स एम्प्लॉइज की संख्या तिमाही आधार पर करीब 3,500 घटकर 36,521 रह गई। इसका मुख्य कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस पर प्रतिबंध लगाना था।

3. माइक्रोसॉफ्ट-एपल का मार्केट कैप भारत की सभी कंपनियों से ज्यादा: दोनों कंपनियों की वैल्यू 6.14 ट्रिलियन डॉलर, BSE का मार्केट कैप 5.06 ट्रिलियन डॉलर

अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और एपल के कंबाइन्ड मार्केट कैप ने भारत में लिस्टेड 3,851 कंपनियों के टोटल मार्केट कैप को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा, अमेरिका की टॉप तीन वैल्यूबल कंपनी – माइक्रोसॉफ्ट, एपल और एनवीडिया का मार्केट कैप अब चीनी स्टॉक एक्सचेंज की 5,300+ कंपनियों से भी बड़ा है। ब्लूमबर्ग ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।

माइक्रोसॉफ्ट- एपल का मार्केट कैप 6.14 ट्रिलियन डॉलर (करीब 512 लाख करोड़ रुपए) है। BSE का मार्केट कैप 5.06 ट्रिलियन डॉलर (करीब ₹423 लाख करोड़) है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट, एपल और एनवीडिया का मार्केट कैप 9.2 ट्रिलियन डॉलर ( ₹768 लाख करोड़ रुपए) है। चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 9 ट्रिलियन डॉलर ( ₹768 लाख करोड़ रुपए) है।

4. क्रोनॉक्स लैब साइंसेज 21.2% ऊपर 164.95 रुपए लिस्ट: इश्यू प्राइस 136 रुपए था, स्पेशलिटी केमिकल की मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का शेयर का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 21.2% ऊपर 164.95 रुपए लिस्ट हुआ। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹129- ₹136 प्रति शेयर तय किया था। इसका इश्यू प्राइस 136 रुपए था। अभी ये 160 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है।

क्रोनॉक्स लैब के शेयर की लिस्टिंग बाजार की उम्मीदों के अनुरूप हुई है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ग्रे मार्केट के रुझानों से पहले ही संकेत मिल रहा था कि स्टॉक लगभग 22-30% प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है। क्रोनॉक्स एक स्पेशलिटी केमिकल मैन्युफैक्चर है।

5. ixigo की मूल कंपनी का IPO ओपन हुआ: 12 जून तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,973 करना होगा

ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 10 जून से 12 जून तक बोली लगा सकेंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹740.10 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹120 करोड़ के 12,903,226 नए शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹740.10 के 79,580,900 शेयर बेचेंगे।

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

HDFC बैंक में FD कराने पर अब कितना ब्याज मिलेगा: फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर अब 7.75% तक का रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें

HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ये बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है। अब HDFC बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3% से 7.25% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन्स को 3.50% से 7.75% तक का ब्याज मिलेगा।​​​​​​​

इससे पहले 1 जून को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज की दरों में बदलाव किया था। इस बदलाव के बाद बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.25% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटिजन्स को 4% से 7.75% तक का सालाना ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वहीं सुपर सीनियर सिटिजन्स को 4.25% से 8% तक का सालाना ब्याज दियर जा रहा है। ब्याज दरों में बदलाव 2 करोड़ से कम की FD पर किया है।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top