Uncategorized

इस कंपनी के बेच दिए गए 42 करोड़ शेयर, 10% टूट गया भाव, ₹63 पर आया शेयर

 

IRB Infrastructure Developers Ltd Share: सिविल निर्माण कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज तगड़ी गिरावट देखी गई। एनएसई पर आईआरबी इंफ्रा के शेयर 10.20 फीसदी गिरकर 63 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक ब्लॉक डील है। दरअसल, खबर है कि डच प्रमुख फेरोविअल की टोल रोड सहायक कंपनी सिंट्रा ने आज आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। करीबन 42 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। इस डील की वैल्यू करीबन 2,656 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

क्या है डिटेल

ईटी की खबर के अनुसार, डच कंपनी की शाखा सिंट्रा लगभग 1,900.29 करोड़ रुपये ($227.8 मिलियन) जुटाना चाह रही थी। बीएसई फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च को सिंट्रा के पास CINTRA INR इन्वेस्टमेंट्स BV के नाम से IRB इंफ्रास्ट्रक्चर में 24.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। खबर है कि इस डील के लिए जेफरीज और एचएसबीसी बैंकर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले 15 दिनों में आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर में यह दूसरी ब्लॉक डील है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 मई 2024 को आईआरबी प्रमोटर्स ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी 4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। बता दें कि दिसंबर 2021 में सिंट्रा ने €369 मिलियन में भारतीय कंपनी IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स में 24.86 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

कंपनी के शेयर

आईआरबी इंफ्रा के शेयर दो दिन में 18 फीसदी तक गिर गए। सोमवार को स्टॉक 9.05 फीसदी गिरकर 70.15 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक में इस साल अब तक 55% की तेजी देखी गई है। सालभर में यह शेयर 135% चढ़ा है। इसका 52 का हाई प्राइस 78.05 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 24.97 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 39,247.46 करोड़ रुपये का है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top