बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि नई सरकार में बड़े 4 मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। MODI 2.0 ही MODI 3.0 में आगे बढ़ता दिखेगा। बड़ा पॉजिटिव ये है कि सहयोगी दलों से कोई बड़ा दबाव नहीं है। बाजार आज पूरी तरह से चुनाव नतीजों को पचाएगा। अब यहां से PSU रैली दोबारा शुरू होगी। इस बीच में बाजार में करेक्शन आते रहेंगे। यहां से पावर, रेलवे, ऑयल PSU शेयरों पर फोकस करें। उन PSU शेयरों पर दांव लगाएं जिनके वैल्युएशन थोड़े सस्ते हों। संभव है रिफॉर्म की गाड़ी धीमी पड़ने की जगह आगे तेजी से बढ़े।
बाजार को निवेशकों से मिल रहा सपोर्ट
मई में 34,670 करोड़ रुपए का बड़ा नेट इक्विटी इनफ्लो देखने को मिला है। वहीं, इस अवधि में मिडकैप फंड फ्लो में 45 फीसदी की बढ़त हुई है और ये 2605 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसी तरह स्मॉलकैप फंड फ्लो में 23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 2724 करोड़ रुपए रहा है। SIP फ्लो में भी जोरदार बढ़त हुई है और ये अप्रैल के 20,371 करोड़ रुपए के मुकाबले मई में 20904 करोड़ रुपए पर रहा है। मई में NFO से 10,140 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। ये फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए पहला सपोर्ट: 23,100-23,248 (ऑवरली चार्ट के मुताबिक) पर दिख रहा है। वहीं, इसके बाद बड़ा सपोर्ट 22,840-22,915 (10 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है। खरीदारी का जोन 23,250-23,300 और पोजीशन जोड़ने का जोन 23,150-23,200 है। लॉन्ग सौदों का SLपर 23,000 रखें। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 23,412 (ऑल टाइम हाई) पर और बड़ा रजिस्टेंस 23,500-23,600 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। अब शॉर्ट करने का कोई इरादा नहीं है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
शिखर से दूरी के चलते निफ्टी बैंक की प्लेसमेंट बेहतर है। शिखर से निफ्टी बैंक अब भी 1300 अंक दूर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 49,622 (कल का निचला स्तर) पर और बड़ा सपोर्ट 49,500 (चार्ट के मुताबिक) पर है। खरीदारी का जोन 49,700-49,800 है। लॉन्ग सौदों का SL 49,450 रखें। पहला रजिस्टेंस 50,252 (कल का शिखर) और बड़ा रजिस्टेंस 50,500 (चार्ट के मुताबिक) पर है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।