Markets

Raymond के शेयरों में 9% का उछाल, रियल एस्टेट आर्म को मिला मुंबई री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट

रेमंड लिमिटेड के शेयरों में आज 10 जून को 9 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.61 फीसदी की बढ़त के साथ 2558.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 2,687.15 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने मुंबई में री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हासिल करने की घोषणा की है। इस खबर के चलते आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17 हजार करोड़ रुपये के पार चला गया है।

Raymond को मिले प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल

रेमंड लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि कंपनी के रियल एस्टेट डिवीजन को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में स्थित MIG VI CHS Ltd के री-डेवलपमेंट के लिए पसंदीदा डेवलपर के रूप में चुना गया है। कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 2 एकड़ में फैली हुई है और यह मुंबई के सबसे अधिक मांग वाले रेसिडेंशियल एरिया में से एक में स्थित है।

इस प्रोजेक्ट से 2000 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता का अनुमान है। रेमंड ने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट मुंबई महानगर क्षेत्र में रियल एस्टेट डेवलपमेंट की कंपनी की ग्रोथ प्लान के मुताबिक है। यह ठाणे में मौजूदा डेवलपमेंट के अलावा कंपनी का चौथा मुंबई बेस्ड प्रोजेक्ट है।

कैसे रहे Raymond के तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही में रेमंड लिमिटेड का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर ₹2,608.49 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह ₹2,150.18 करोड़ था। मार्च तिमाही में कंपनी ने ₹82.6 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने ₹23.09 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। मार्च तिमाही में टेक्सटाइल कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर में समाप्त तिमाही के ₹2,386.16 करोड़ से 9% बढ़ा है। रेमंड ने दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही में ₹62.61 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 222.67 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 200.38 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8,214.72 करोड़ रुपये से करीब 10 फीसदी बढ़कर 9,018.51 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top