Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयरों में आज 8.60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 8 हफ्ते के बाद एक बार फिर से 400 रुपये को क्रॉस कर गया है। आज इस तेज उछाल के बाद पेटीएम के शेयरों का भाव 414 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बता दें, पेटीएम का 52 वीक हाई 998.30 रुपये प्रति शेयर है।
आल टाइम लो से 33 प्रतिशत चढ़ चुका है शेयर
कंपनी के शेयर अपने आल-टाइम लो से अबतक 33.54 प्रतिशत रिकवर कर चुके हैं। कंपनी का आल-टाइम लो 310 रुपये प्रति शेयर है। शुक्रवार को पेटीएम के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। बता दें, हाल ही में पेटीएम की अपर सर्किट को 10 प्रतिशत किया गया था। इससे पहले यह 5 प्रतिशत था। रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसका खामियाजा स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भी भुगतना पड़ा था।
क्या कुछ कहा है पेटीएम
पेटीएम की तरफ से हाल ही में जारी किए गए बयान में कहा गया था कि उनका प्रदर्शन धीरे – धीरे बेहतर हो रहा है। वहीं, उनका यूपीआई बिजनसे पहले की तरह ही मजबूत है। बता दें, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यूपीआई पेमेंट के मामले में पेटीएम फोन-पे और गूगल पे के बाद तीसरे नंबर पर है। हालांकि, मर्चेंट्स यूपीआई पेमेंट्स के मामले में कंपनी आज भी नंबर एक है।
पेटीएम में होगी छंटनी
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कर्मचारियों की छंटनी की है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का मालिकाना हक है। कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि वह कर्मचारियों के सुचारू रूप से स्थानांतरण के लिए उन्हें ‘आउटप्लेसमेंट’ (कहीं और भर्ती) सहायता उपलब्ध करा रही है।
हालांकि, बयान में कितने कर्मचारियों की छंटनी की गई है इसकी संख्या उजागर नहीं की गई।जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में पेटीएम के कर्मचारियों (बिक्री) की संख्या तिमाही आधार पर करीब 3,500 घटकर 36,521 रह गई, जिसका मुख्य कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाना था।