Markets

मई में Kotak Mahindra Bank शेयर की सबसे ज्यादा बढ़ी रेटिंग, ‘बाय’ कॉल हुईं 28

मई में ब्रोकरेज की ओर से सबसे अधिक अपग्रेड किए गए निफ्टी50 शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक सबसे आगे रहा। इसकी वजह इसकी आकर्षक वैल्यूएशन और ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) में कमी है। मनीकंट्रोल के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक के लिए ‘बाय’ रिकमंडेशंस अप्रैल के 23 से बढ़कर मई में 28 हो गईं। ‘होल्ड’ कॉल 14 से घटकर 10 हो गईं और ‘सेल’ रिकमंडेशंस 7 से घटकर 5 हो गईं।

जेपी मॉर्गन ने कोटक महिंद्रा बैंक के “बहुत सस्ते” वैल्यूएशन का हवाला देते हुए इसकी रेटिंग को ‘ओवरवेट’ कर दिया। ब्रोकरेज ने कहा, “कोटक महिंद्रा बैंक के पास मार्जिन दबाव को कम करने के लिए परिचालन व्यय पर उचित फ्लेक्सिबिलिटी है। पिछले साल लगातार ईपीएस अपग्रेड और डी-रेटिंग के बाद, हमें लगता है कि वित्त वर्ष 2026 की आय के 10 गुना पर वैल्यूएशन सस्ता है।”

जेपी मॉर्गन ने यह भी अनुमान जताया है कि कोटक महिंद्रा बैंक की बैलेंस शीट अगले दो वर्षों में सालाना 16 प्रतिशत बढ़ेगी, जबकि इसी अवधि के दौरान आय में 16-17 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से वृद्धि होने की उम्मीद है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top