ओबेरॉय होटल्स की फ्लैगशिप कंपनी ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स के शेयर सोमवार को 17 पर्सेंट के उछाल के साथ 845 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े अनाउंसमेंट के बाद आई है। दरअसल, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। बोनस शेयर पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग 14 जून को होनी है।
ओबेरॉय ग्रुप का हिस्सा है ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स
ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स (EIH Associated Hotels) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की शुक्रवार 14 जून 2024 को मीटिंग है। इस बैठक में बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार और उसे रिकमंड किया जा सकता है।’ ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स, ओबेरॉय ग्रुप का हिस्सा है। मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स का नेट प्रॉफिट 40.66 पर्सेंट बढ़कर 36.81 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.17 करोड़ रुपये था।
6 महीने में 80% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स (EIH Associated Hotels) के शेयरों में पिछले 6 महीने में तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर 6 महीने में 80 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स के शेयर 11 दिसंबर 2023 को 470.70 रुपये पर थे, जो कि 10 जून 2024 को 845 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 मार्च 2024 को 638.60 रुपये पर थे, जो कि अब 845 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 845 रुपये है। वहीं, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 418.55 रुपये है।