United Cotfab IPO: हाई क्वालिटी ओपन-एंड यार्न बनाने वाली कंपनी United Cotfab का IPO 13 जून को खुल रहा है। कंपनी इसके जरिए 36.29 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 19 जून तक पैसे लगाए जा सकेंगे। United Cotfab की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। कंपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए हाई क्वालिटी ओपन-एंड यार्न बनाती है। इसके क्लाइंट्स में टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर्स, गारमेंट एक्सपोर्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं। मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात के अहमदाबाद के तालुका में है।
IPO के लिए प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है। मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर है। IPO में 51.84 लाख नए शेयर जारी होंगे। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 24 जून को हो सकती है।
United Cotfab IPO में रिजर्व हिस्सा
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए रिजर्व है। United Cotfab IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Beeline Capital Advisors Pvt Ltd और रजिस्ट्रार Purva Sharegistry India Pvt Ltd है। कंपनी के प्रमोटर निर्मलकुमार मंगलचंद मित्तल और गगन निर्मलकुमार मित्तल हैं। प्रमोटर्स के पास वर्तमान में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO के बाद यह घटकर 69.84 प्रतिशत रह जाएगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
United Cotfab का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 3305.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 64.02 लाख रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 770.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13.93 लाख रुपये दर्ज किया गया। अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू करीब 56 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा करीब 3 करोड़ रुपये रहा।