IRFC Share Price: इंडियन रेलवेज फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर इस साल 75 फीसदी मजबूत हो चुके हैं लेकिन अब भी यह रिकॉर्ड हाई से 26 रुपये नीचे है। 3 जून 2024 को इसने 200 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ था। इससे पहले आईआरएफसी के शेयर 23 जून को 192.8 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे जो लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन पहले टूट गया था। अब रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अधिक गिरावट नहीं आ पाई। फिलहाल बीएसई पर यह 173.60 रुपये के भाव पर है।
IRFC को लेकर एक्सपर्ट का क्या है रुझान?
मार्केट एक्सपर्ट राजेश सतपुते का कहना है कि आईआरएफसी में काफी मोमेंटम है। चूंकि यह एक हाई बीटा स्टॉक है तो जब मार्केट में वोलैटिलिटी बढ़ती है तो इसमें भी काफी वोलैटिलिटी दिखती है। सेबी रजिस्टर्ड एनालिस्ट राजेश ने सीएनबीसी आवाज से बातचीत में सलाह दी कि मौजूदा निवेशकों को 190-200 रुपये के आस-पास कुछ मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। हाई बीटा स्टॉक्स ऐसे शेयर होते हैं जिनमें काफी उतार-चढ़ाव होता है।
आईआरएफसी के लिए सबसे बेस्ट महीना रहा जनवरी 2024
इस साल आईआरएफसी के शेयर करीब 75 फीसदी मजबूत हुए हैं। फरवरी और मार्च में अंडरपरफॉरमेंस के बाद अप्रैल में यह 10 फीसदी और मई में 13 फीसदी मजबूत हुआ। जनवरी 2024 की बात करें तो यह 75 फीसदी मजबूत हुआ था और आईआरएफसी के लिए यह सबसे बेस्ट महीना रहा। आईआरएफसी वर्ष 2021 का पहला आईपीओ था और 25 रुपये के इस शेयर की 26 रुपये पर मार्केट में एंट्री हुई थी। इसका मार्केट कैप अभी 2.26 लाख करोड़ रुपये है जो इससे अधिक वैल्यू वाले रेलवे स्टॉक में शुमार करता है। इस कंपनी में केंद्र सरकार की 86.36 फीसदी हिस्सेदारी है।