Share Buyback: आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (Godawari Power and Ispat) 15 जून को इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी है. बता दें कि GPIL ने पिछले साल शेयर बायबैक किया था, तब उसने टेंडर ऑफर रूट के जरिए 250 करोड़ रुपये तक के शेयर खरीदे थे.
GPIL Share Buyback: 15 जून को बोर्ड बैठक
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर् की बैठक शनिवार, 15 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 5 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.