Market This Week: भारतीय बाजारों ने पिछले हफ्ते की गिरावट को खत्म कर दिया। बाजार ने अत्यधिक वोलैटिलिटी के बीच 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को एग्जिट पोल में उम्मीद के मुताबिक स्पष्ट जनादेश नहीं मिला जिससे हाई वौलेटिलिटी नजर आई। हालाँकि, आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए ग्रोथ अनुमान बढ़ाए जाने के बाद बाजार में जोरदार उछाल आया। यह सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चला गया। भाजपा के नेतृत्व NDA लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई सरकार बनाने जा रही है। इससे निवेशकों की भावनाएं भी उत्साहित हैं।
इस हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 2,732.05 अंक या 3.69 प्रतिशत बढ़कर 76,693.36 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 759.5 अंक या 3.37 प्रतिशत बढ़कर 23,290.20 पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान, बीएसई सेंसेक्स 76,795.31 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी भी 23,338.70 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गया।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 3 प्रतिशत बढ़ा। हेरिटेज फूड्स, मोस्चिप टेक्नोलॉजीज, पीटीसी इंडस्ट्रीज, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, वी-मार्ट रिटेल, बीएल कश्यप एंड संस, भागीराध केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज, गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, आईएफबी इंडस्ट्रीज, पोकर्ण, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी, एनएवीए, यूनिवर्सल केबल्स के शेयर 20-64 प्रतिशत के बीच बढ़े।। दूसरी तरफ जयप्रकाश एसोसिएट्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी, ट्रूकैप फाइनेंस, क्रेसांडा सॉल्यूशन, डेटा पैटर्न (इंडिया) के शेयर 11-30 प्रतिशत गिरे।
बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 3 प्रतिशत बढ़ा। जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, यूनाइटेड स्पिरिट्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया, टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 10-14 प्रतिशत बढ़े। जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, अदाणी पोर्ट्स गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे।
बीएसई मिड-कैप 3 प्रतिशत बढ़ा। इंडेक्स इमामी, बायर क्रॉपसाइंस, यूएनओ मिंडा, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, द रैमको सीमेंट्स, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), यूनाइटेड ब्रुअरीज, टीवीएस मोटर कंपनी के शेयरों में 10-15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रही। जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आरईसी, बैंक ऑफ इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स और इंडियन बैंक के शेयरों में गिरावट नजर आई।
मार्केट वैल्यू के संदर्भ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सबसे अधिक इजाफा हुआ। इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस का नंबर रहा। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक ने अपना अधिकांश मार्केट-कैप गंवा दिया।
सेक्टरों में, निफ्टी आईटी इंडेक्स 8.6 प्रतिशत बढ़ा, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 7 प्रतिशत बढ़ा। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 6.8 प्रतिशत बढ़ा। निफ्टी मीडिया और रियल्टी इंडेक्सेस में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई।
सप्ताह के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने 13,718.42 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic Institutional Investors (DII) ने 5,578.71 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
भारतीय रुपये ने पिछले सप्ताह की कुछ गिरावट को मिटा दिया। भारतीय रुपया 31 मई को बंद हुए 83.46 के मुकाबले 7 जून को 8 पैसे बढ़कर 83.38 पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)