Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद Railway PSU पर आई बड़ी खबर; मिल सकता है ₹156.47 करोड़ का ऑर्डर, 6 साल में 120% रिटर्न

 

Railway PSU Stocks: बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पर बड़ी खबर आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आरवीएनएल मेसर्स केआरडीसीएल-आरवीएनएल ज्वाइंट वेंचर (KRDCL-RVNL JV) दक्षिण रेलवे से सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरी है. यह एक मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक है. साल 2024 में स्टॉक ने 105 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

RVNL Order Details

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, मेसर्स केआरडीसीएल-आरवीएनएल जेवी दक्षिण रेलवे में तिरुवनंतपुरम डिवीजन के बी-रूट पर एर्नाकुलम जेएन (ERS) – वल्लतोल नगर (वीटीके) सेक्शन पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के प्रावधान के लिए दक्षिण रेलवे से सबसे कम बोलीदाता (एल 1) के रूप में उभरी है. यह ऑर्डर 156.47 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर को 750 दिनों में पूरा किया जाना है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top