Stock Market Opening Bell: आज RBI के एमपीसी मीटिंग का फैसला आएगा और यह तय होगा कि Repo Rate की दरों में बदलाव होगा या नहीं और अगर होगा तो यह ऊपर जाएगा या नीचे। इसके अलावा केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी के गठबंधन एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वैश्विक स्तर पर बात करें तो यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने 2019 के बाद से पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है। डॉलर इंडेक्स में हल्की तेजी है और यह 104.08 से 104.10 पर पहुंच गया। वैश्विक मार्केट से मिला-जुला रुझान है। इन सबके बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी बिकवाली का दबाव है और बुल-बेयर की रस्साकसी में सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी के ऑटो और एफएमसीजी को छोड़ बाकी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं।
इन सबको मिलाकर आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 26 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 26 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 74.91 प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 74,999.60 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 14.90 प्वाइंट्स यानी 0.07 फीसदी की फिसलन के साथ 22,806.50 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 75,074.51 और निफ्टी 22,821.40 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 26 हजार करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 6 जून 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,15,89,003.38 करोड़ रुपये था। आज यानी 7 जून 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,16,15,017.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 26,014.46 करोड़ रुपये बढ़ गई है।