पेटीएम को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस अपडेट के बाद पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। पेटीएम (Paytm) के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 381.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पेटीएम के शेयर गुरुवार को 346.55 रुपये पर बंद हुए थे। पेटीएम की सर्किट लिमिट को शुक्रवार से रिवाइज कर दिया गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 998.30 रुपये है। पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 310 रुपये है।
अब 10% हुई पेटीएम के शेयरों की सर्किट लिमिट
पेटीएम (Paytm) की सर्किट लिमिट को रिवाइज करके 10 पर्सेंट कर दिया गया है। पहले यह सर्किट लिमिट 5 पर्सेंट थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कहा है कि 7 जून 2024 से प्राइस बैंड को मौजूदा लेवल्स से रिवाइज्ड कर दिया गया है। स्टॉक एक्सचेंजों ने इससे पहले पेटीएम के शेयरों की सर्किट लिमिट को घटा दिया था। पेटीएम के अलावा भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड, एथर इंडस्ट्रीज, हिन्दुस्तान जिंक, कोचीन शिपयार्ड के प्राइस बैंड्स को भी रिवाइज किया गया है।
2150 रुपये पर आया था कंपनी का IPO, एक साल में 47% लुढ़के हैं शेयर
पेटीएम (Paytm) का आईपीओ 2150 रुपये के दाम पर आया था। कंपनी का आईपीओ 8 नवंबर 2021 को खुला था और यह 10 नवंबर तक ओपन रहा। पेटीएम का आईपीओ टोटल 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। पेटीएम के शेयरों में पिछले एक साल में 47 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर 7 जून 2023 को 727 रुपये पर थे। पेटीएम के शेयर 7 जून 2024 को 381.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में पेटीएम के शेयरों में करीब 43 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 661.35 रुपये से लुढ़कर 381 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, इस साल अब तक पेटीएम के शेयरों में 41 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।