Stock market : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार में जोश दिखा है। BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में खरीदारी देखने को मिली है। IT,ऑटो, एनर्जी शेयरों में अच्छी तेजी रही है। PSE,मेटल और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी रही है। फार्मा औऱ FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स, और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 10 पैसे मजबूत होकर 83.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1619 अंक चढ़कर 76,693 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 469 अंक चढ़कर 23,290 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 511 अंक चढ़कर 49803 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप 781 अंक चढ़कर 53,195 पर बंद हुआ है।
10 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र में सपाट बंद होने के बाद आज निफ्टी में काफी तेजी आई। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड बहुत अच्छा दिख रहा है। निफ्टी अब तक के हाइएस्ट लेवल के करीब बंद हुआ है। जब तक 23000 का स्तर नहीं टूट जाता आगे हमें बाजार में गिरावट पर खरीदारी होने की उम्मीद दिख रही है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 23500-23600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निचले स्तर पर, 23000 पर सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है।
मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा का कहना है कि निफ्टी 23,000 से ऊपर पहुंच गया है इसके ऊपर मजबूती से बंद हुआ है। मौजूदा टेक्निकल ढांचे को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 23,300 के आसपास के अपने ऑलटाइम को पार करके नया हाई लगाएगा। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट अब 22,900 के आसपास है।
स्टॉक्सबॉक्स के डेरिवेटिव्स और टेक्निकल एनालिस्ट अवधूत बागकर का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स धीरे-धीरे 23,338 के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए एक नए ऑलटाइम को छूने की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान मोमेंटम काफी अच्छा है। अगर निफ्टी 22,400-22,500 की रेंज में मजबूती से टिका रहता है तो इसमें नई तेजी आनी चाहिए।
बागकर ने आगे कहा कि ऊपर की ओर नई तेजी की शुरुआत करने के लिए निफ्टी को 22,350-23,400 अंक से ऊपर एक मजबूती का ट्रेंड दिखाना होगा। अगर ऐसा होता है तो निफ्टी में 24,000 तक की तेजी से इंकार नहीं किया जा सकता है। जब तक निफ्टी 22,400-22,500 के सपोर्ट पर मजबूती से टिका रहेगा तब तक इसमें आगे बढ़ने की संभावना कायम रहेगी।
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत के रियल जीडीपी पूर्वानुमान को भी 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश, रणनीतिकार वी के विजयकुमार का कहना है कि यह कॉर्पोरेट अर्निंग और शेयर बाजार के लिए अच्छा संकेत है।
निफ्टी 23,000 से ऊपर पहुंच गया है इसके ऊपर मजबूती से बंद हुआ है। मौजूदा टेक्निकल ढांचे को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 23,300 के आसपास के अपने ऑलटाइम को पार करके नया हाई लगाएगा
डिस्क्लेमर: stock market newsपर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source link