Gainers & losers : आज PM मोदी के भाषण के बाद NDA सरकार बनने की उम्मीद और रेपो रेट में कोई बदलाव न होने से बाजार में तूफानी तेजी रही। इसी के साथ बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1619 अंक और निफ्टी 469 अंक चढ़कर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी IT,ऑटो, एनर्जी शेयरों में रही वहीं फार्मा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स, निफ्टी की आज रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। इन शेयरों में आज सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है।
Dixon Technologies | CMP: Rs 9,994.05 | डिक्शन टेक्नोलॉजी द्वारा एचकेसी कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने के लिए टर्म शीट पर हस्ताक्षर करने के बाद ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। नई तेजी के बाद शेयर की कीमत 10,000 रुपये के स्तर को पार कर गई और यह पांच अंकों का स्टॉक बन गया।
Mastek | CMP: Rs 2,786 | सुनील सिंघानिया प्रोमोटेड कंपनी मास्टेक ने बताया है कि उसके क्लाउड-नेटिव प्लेटफॉर्म आईसीएक्सप्रो ने तमाम सेक्टरों के लिए सीएक्स (Customer Experience) मैनेजमेंट के लिए एनवीआईडीआईए एआई एंटरप्राइज के साथ साझेदारी की है। इस जानकारी के आने के बाद ये शेयर आज 8 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुआ है।
Paytm | CMP: Rs 381.30 | फिनटेक फर्म पेटीएम के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक के सर्किट फ़िल्टर को पहले के 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया । शेयर में तेजी इसलिए भी आई क्योंकि कंपनी ने कहा कि उसके यूपीआई कारोबार में रिकवरी और मजबूती के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं।
InterGlobe Aviation | CMP: Rs 4,374.70 | कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है और स्टॉक मौजूदा स्तरों से 33 फीसदी की बढ़त की उम्मीद जताई है। इंडिगो इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Garden Reach Shipbuilders & Engineers | CMP: Rs 1,345 | गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर भी आज 3.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ हैं। कंपनी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे सस्ती बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।
IRB Infra | CMP: Rs 77.90 | मई में टोल कलेक्शन में उछाल की रिपोर्ट के बाद आईआरबी इंफ्रा के शेयरों में करीब 11 फीसदी की तेजी आई। मई में कंपनी का टोल कलेक्शन सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 536 करोड़ रुपये रहा है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने भी आईआरबी इंफ्रा को मोदी सरकार के सत्ता में लौटने और उसके बाद इंफ्रा कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस के प्रमुख लाभार्थियों में से एक बताया है।
RVNL | CMP: Rs 374.95 | RVNL को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) से 495 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद इस शेयर में आज 2 फीसदी की तेजी आई। कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के मुताबिक आरवीएनएल रामम हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चरण-III के एचआरटी पैकेज के हिस्से सहित बैराज कॉम्प्लेक्स के बाकी सिविल और एचएम कार्यों को पूरा करेगी।
Bajaj Finance | CMP: Rs 7,175 | बजाज हाउसिंग के आईपीओ में 3,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की मंजूरी मिलने के बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई। बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ अलग-अलग फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट के जरिए करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगा।
SBI Life | CMP: Rs 1,427.95 | आज एसबीआई लाइफ में लगभग दो फीसदी की गिरावट आई है। स्टॉक में नए शॉर्ट पोजीशन बने है और इस काउंटर पर ओपन इंटरेस्ट 1.97 फीसदी बढ़ गया।
TCPL | CMP: Rs 1,135 | पिछले तीन कारोबारी सत्रों में लगभग 7 फीसदी की बढ़त के बाद, एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में आज 0.5 फीसदी की गिरावट आई। निवेशकों ने आज इस शेयर में आंशिक मुनाफावसूली की।