स्मॉलकैप कंपनी हेरिटेज फूड्स इन दिनों चर्चा में है। हेरिटेज फूड्स के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 661.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिन में 55 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। हेरिटेज फूड्स के शेयर पिछले 5 दिन में 424.80 रुपये से बढ़कर 660 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 11 ट्रेडिंग सेशंस में से 10 में कंपनी के शेयरों में तेज उछाल आया है। हेरिटेज फूड्स का तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ चंद्रबाबू नायडू से सीधा कनेक्शन है। हेरिटेज ग्रुप की शुरुआत चंद्रबाबू नायडू ने की थी। आंध्र प्रदेश में TDP की बंपर जीत के बाद अब चंद्रबाबू नायडू चौथी बार चीफ मिनिस्टर बनने जा रहे हैं, इस खबर से कंपनी के शेयरों को तगड़ा बूस्ट मिला है।
1 महीने में ही दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड (Heritage Foods) के शेयरों में पिछले एक महीने में 100 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 7 मई 2024 को 328.10 रुपये पर थे। हेरिटेज फूड्स के शेयर 7 जून 2024 को 661.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में हेरिटेज फूड्स के शेयरों में 181 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 7 दिसंबर 2023 को 234.80 रुपये पर थे। हेरिटेज फूड्स के शेयर 7 जून 2024 को 661.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 211 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
चंद्रबाबू नायडू ने की थी हेरिटेज ग्रुप की शुरुआत
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ चंद्रबाबू नायडू ने साल 1992 में हेरिटेज ग्रुप की शुरुआत की थी। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी हेरिटेज फूड्स डेयरी, रिटेल और एग्री इन 3 बिजनेस डिवीजंस में है। चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा और उनके बेटे नारा लोकेश हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर्स में से हैं। मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में भुवनेश्वरी नारा की 24.37 पर्सेंट और नारा लोकेश की 10.82 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। प्रमोटर्स की कंपनी में टोटल 41.3 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में 11.55 पर्सेंट हिस्सेदारी रही।