लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद यानी 5 जून के दिन से शेयर बाजार एक बार फिर रॉकेट की रफ्तार से बढ़ने लगा है। इस दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-हेरिटेज फूड्स के शेयरों ने भी लंबी छलांग लगाई है। एफएमसीजी स्टॉक हेरिटेज फूड्स में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी का तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया एन. चंद्रबाबू नायडू से कनेक्शन है। दरअसल, नायडू की पत्नी के पास कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है। बता दें कि नायडू की पार्टी टीडीपी ने विधानसभा चुनाव में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए आंध्र प्रदेश की सत्ता में वापसी की है। वहीं, लोकसभा चुनाव में भी यह पार्टी एनडीए की अहम सहयोगी बनकर उभरी है।
हेरिटेज फूड्स के शेयर का हाल
हेरिटेज फूड्स के शेयर में शुक्रवार को 10% की तेजी आई और भाव 661.75 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। एक हफ्ते में यह शेयर 60 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। शेयर की कीमत के हिसाब से देखें तो पिछले लगातार पांच कारोबारी दिन में ₹256.10 की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी से मार्च 2024 तिमाही में हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर गौर करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.30 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 58.70 फीसदी की है।
नायडू की पत्नी की हिस्सेदारी
मिंट की खबर के मुताबिक टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू की पत्नी और प्रमोटर नारा भुवनेश्वरी के पास इस एफएमसीजी कंपनी में 24.37 प्रतिशत या 2,26,11,525 शेयरों की हिस्सेदारी है। हाल ही में हेरिटेज फूड्स के शेयर की तेजी के हिसाब से देखें तो नारा भुवनेश्वरी की कुल संपत्ति में केवल पांच दिनों में ₹579 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा एक अन्य प्रमोटर नारा लोकेश के पास कंपनी के 1,00,37,453 शेयर या 10.82 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डर्स के तौर पर कोटक स्मॉल कैप और DSP स्मॉल कैप फंड की भी हिस्सेदारी है।