Zen Technologies Share Price: शेयर बाजार में ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज गोपालपुर उड़ीसा में नए एंटी ड्रोन सिस्टम्स को सप्लाई करने के बाद दर्ज की गई है।
52 वीक लो लेवल से 150% चढ़ा कंपनी का शेयर
शुक्रवार को जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 953.75 रुपये के लेवल खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 996.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर अपने 52 वीक लो लेवल 385 रुपये के स्तर से 150 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। बता दें, शुक्रवार की शेयरों में तेजी के बाद भी कंपनी के स्टॉक अपने 52 वीक हाई 1130.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।
क्या कुछ कहा है कंपनी ने?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि यह एक बहुत बड़ा कदम है। इससे भारत को ड्रोन खतरों से निपटने में बहुत मदद मिलेगी। बता दें, इसे सिस्टम को आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज ने 18 महीने पहले ऑर्डर दिया था।
पिछला एक साल निवेशकों के लिए कैसा रहा?
Trendlyen के डाटा के अनुसार पिछले 3 महीने के दौरान जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 27 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिल चुका है। बता दें, जेन टेक्नोलॉजीज के पोजीशनल निवेशकों को एक साल में 72.4 प्रतिशत का लाभ मिला है।
कंपनी मे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कुल 49 प्रतिशत की है। दिसंबर तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में म्युचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है। मार्च तिमाही में ये 14.28 प्रतिशत से बढ़कर 15.53 प्रतिशत तक पहुंच गया।