IIFL finance share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली। इस माहौल के बीच आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 15% तक बढ़ गई और यह 478 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 13.66% बढ़कर 470.60 रुपये पर पहुंच गई। शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नियुक्त ऑडिटर ने IIFL फाइनेंस मामले में अपना स्पेशल ऑडिट पूरा कर लिया है।
4 जून को पूरा हुआ ऑडिट
सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि केंद्रीय बैंक ने IIFL फाइनेंस बुक्स का ऑडिट करने के लिए जयपुर स्थित राजवंशी एंड एसोसिएट्स को नियुक्त किया था। कंपनी ने 4 जून को ऑडिट पूरा होने के बारे में एक्सचेंजों को सूचित किया था। कंपनी ने कहा-हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्देशित स्पेशल ऑडिट संपन्न हो गया है। बता दें कि आरबीआई बैंक द्वारा निर्देशित स्पेशल ऑडिट 23 अप्रैल, 2024 को शुरू हुआ।
इस साल मार्च में आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ चिंताओं को देखने के बाद कंपनी को गोल्ड लोन का वितरण बंद करने का निर्देश दिया था। इसमें लोन की मंजूरी के समय सोने की प्योरिटी और नेट वेट की जांच के अलावा अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया।