Uno Minda Share Price: स्विच सिस्टम, लाइटिंग सिस्टम, अकाउस्टिक्स सिस्टम, सीटिंग सिस्टम और अलॉय व्हील्स बनाने वाली यूनो मिंडा ने एक चाइनीज कंपनी के साथ डील की है। इस डील का शेयरों पर इतना तगड़ा असर हुआ कि यह 18 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 14.30 फीसदी की बढ़त के साथ 986.05 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 18.70 फीसदी उछलकर 1024.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था। पिछले साल 8 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 545.10 रुपये पर था।
कैसी डील की है Uno Minda ने
यूनो मिंडा ने चीन की इनोवेंस ऑटोमोटिव (Inovance Automotive) के साथ एक डील की है। यह डील इलेक्ट्रिक कारों से जुड़े प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए हुआ है। यह डील काफी अहम है क्योंकि मैनेजमेंट के मुताबिक इससे इलेक्ट्रिक कारों से जुड़े प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो बढ़ेगा तो देश में बढ़ते ईवी मार्केट को भुनाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया जा सकता है। जिन प्रोडक्ट्स के लिए डील हुई है, वे चार्जिंग कंट्रोल यूनिट्स (CCU), ईवी इनवर्टर्स, ईवी मोटर्स और अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव सिस्टम्स (e-Axle) हैं।
यूनो मिंडा की कैसी है कारोबारी सेहत
पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में यूनो मिंडा का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 59 फीसदी उछलकर 289.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 31.3 फीसदी बढ़कर 3,794 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यूनो मिंडा का ईबीआईटीडीए भी 48.5 फीसदी उछलकर 474 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू शेयरों पर 1.35 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया।