Trade setup : 5 जून को शेयर बाज़ार में तेज रिकवरी देखने को मिली। एनडीए गठबंधन के सरकार बनाने की ओर बढ़ने के कारण शेयर बाज़ार में तेजी आई। पिछले दिन काफ़ी नुकसान झेलने के बाद, निफ्टी ने फिर से मज़बूती हासिल की और 735 अंकों की बढ़त के साथ 22,600 के करीब बंद हुआ। बाजार में वोलैटिलिटी में भी गिरावट हुई। मार्केट एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि निफ्टी को शॉर्ट टर्म में 21,800 के निचले स्तर के आसपास सपोर्ट मिलेगा। वहीं, 22,900 के ऊपर जाकर मजबूती दिखाने पर इसमें फिर से नई तेजी आ सकती है।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 22115.15-22948.85- 24,013.2 और 25911.25
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 18319.05-20217.1 और 21050.8
बैंक निफ्टी
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 49,704.48-52,480.37 और 57,069.57
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 45,115.28- 43,301.97 और 38,712.77
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX
चुनाव नतीजों के कारण वोलैटिलिटी बहुत बढ़ गई थी जिससे तेजड़िए असहज स्थिति में आ गए थे। हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 23 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली। कल यह इंडेक्स 18.88 के स्तर पर बंद हुआ था।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,500-22,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
22,500 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
निफ्टी मैक्स पेन प्वाइंट
निफ्टी का मैक्सिमम पेन प्वाइंट 22,500 स्ट्राइक प्राइस इस पर बना हुआ है।
76 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 76 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें मैट्रोपोलिस, बीपीसीएल, आरईसी और बैंक निफ्टी के नाम शामिल हैं।
किसी भी स्टॉक में लॉन्ग अनवाइंडिंग नहीं
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। कल किसी भी स्टॉक में लॉन्ग अनवाइंडिंग नहीं हुई।
किसी भी स्टॉक में शॉर्ट बिल्ड-अप नहीं
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। कल किसी भी स्टॉक में शॉर्ट बिल्ड-अप नहीं हुआ।
108 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 108 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 5 जून को बढ़कर 0.75 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 0.73 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।