Markets

Indian Oil के शेयर 3% उछले, कंपनी ने सन मोबिलिटी सिंगापुर के साथ किया JV एग्रीमेंट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों में आज 5 जून को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। यह स्टॉक BSE पर 3.08 फीसदी की बढ़त के साथ 159.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने सिंगापुर की सन मोबिलिटी पीटीई लिमिटेड के साथ ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 196.80 रुपये और 52-वीक लो 85.51 रुपये है।

Indian Oil Corporation की JV एग्रीमेंट से जुड़ी डिटेल

स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में पब्लिक सेक्टर की तेल और गैस कंपनी ने कहा कि उसने बैटरी स्वैपिंग बिजनेस के लिए 5 जून 2024 को सन मोबिलिटी पीटीई लिमिटेड सिंगापुर के साथ एक ज्वाइंट वेंचर (JV) एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इंडियन ऑयल ने बताया कि यह समझौता दोनों कंपनियों के बीच 50:50 डोमेस्टिक ज्वाइंट वेंचर होगा।

वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) 2-व्हीलर और 3-व्हीलर सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ देखी जा रही है। कंपनी ने कहा कि बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी EV में प्रमुख ऊर्जा वितरण तकनीकों में से एक होने की उम्मीद है।

एग्रीमेंट की डिटेल के अनुसार ज्वाइंट वेंचर बिजनेस ऑपरेशन के दो प्रमुख क्षेत्रों को पूरा करेगा, जिसमें टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर के लिए बैटरी एज ए सर्विस सॉल्यूशन (BAAS) की तैनाती और ऑपरेशन शामिल है। इनमें से प्रत्येक व्हीकल का ग्रॉस व्हीकल वेट दो टन या स्मॉल फॉर्मेट इलेक्ट्रिक व्हीकल (SFEV) से कम होगा।

ज्वाइंट वेंचर की शुरुआती पेड-अप शेयर कैपिटल 2 लाख रुपये होगी, जिसमें ₹10 फेस वैल्यू वाले 20000 इक्विटी शेयर शामिल होंगे, जिनका योगदान दोनों ज्वाइंट वेंचर पार्टनर द्वारा समान रूप से किया जाएगा। इसके अलावा, यह समझौता भारत में SFEV के लिए BAAS की तैनाती और ऑपरेशन से संबंधित बैटरी स्वैपिंग बिजनेस को शुरू करेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top