जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेपी एसोसिएट्स) के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 10 पर्सेंट की गिरावट के साथ 11.99 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में मंगलवार को भी तेज गिरावट देखने को मिली थी। दरअसल, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 3 जून को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के खिलाफ ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इनसॉल्वेंसी याचिका को स्वीकार कर दिया है। जेपी एसोसिएट्स के शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से करीब 96 पर्सेंट टूट गए हैं।
96% लुढ़ककर 12 रुपये पर आए कंपनी के शेयर
जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेपी एसोसिएट्स) के शेयरों में पिछले कुछ सालों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 11 जनवरी 2008 को 297.60 रुपये पर थे। जेपी एसोसिएट्स के शेयर 5 जून 2024 को 11.99 रुपये पर आ गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 96 पर्सेंट के करीब गिरावट देखने को मिली है। जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पिछले 1 महीने में 36 पर्सेंट के करीब गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 6 मई 2024 को 18.72 रुपये पर थे, जो कि 5 जून 2024 को 11.99 रुपये पर आ गए हैं। कंपनी के शेयरों में गिरावट से जुड़े अपने कैलकुलेशन में हमने जेपी एसोसिएट्स की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों को शामिल नहीं किया है।
जेपी एसोसिएट्स पर टोटल 29361 करोड़ रुपये का कर्ज
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इनसॉल्वेंसी की कार्यवाही साल 2018 में शुरू की थी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) साल 2022 में इस प्रोसेस से जुड़ा। जयप्रकाश एसोसिएट्स के ऊपर 17,700 करोड़ रुपये का कर्ज है। ब्याज मिलाकर यह कर्ज 29361 करोड़ रुपये हो गया है। ICICI Bank, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और IDBI बैंक की अगुवाई वाले कंसोर्शियम का जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड में एक्सपोजर है। कंसोर्शियम में 22 लेंडर्स शामिल हैं। हालिया गिरावट के बाद भी जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में पिछले 4 साल में 705 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। जेपी एसोसिएट्स के शेयर 5 जून 2020 को 1.49 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 जून 2024 को 11.99 रुपये पर पहुंच गए हैं।