Defence Stocks: सातों चरणों के लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज मतों की गिनती हो रही है। एग्जिट पोल में जिस तरह से बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को तगड़ा बहुमत मिलता दिख रहा था, आज वैसी स्थिति नहीं दिख रही है। बीजेपी के एनडीए और कांग्रेस के I.N.D.I.A. के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। इसका झटका शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है और डिफेंस स्टॉक्स की बात करें ये 9 फीसदी तक टूट गए। एक कारोबारी दिन पहले एग्जिट पोल में एनडीए को तगड़ा बहुमत मिलने के रुझानों पर एक दिन पहले डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी दिखी थी। अब आज बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन में कड़ी टक्कर की चलते निवेशक ताबड़तोड़ मुनाफा निकाल रहे हैं।
एक्सपर्ट्स ने पहले ही जताया था अंदेशा
आत्मनिर्भर भारत थीम के तहत मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हथियारों के देश में ही निर्माण के लक्ष्य पर डिफेंस शेयरों में जमकर रैली दिख रही थी। अधिकतर डिफेंस स्टॉक्स जैसे कि भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड ने निवेशकों की पूंजी कई गुना बढ़ा दी थी। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स ने पहले ही अनुमान जाहिर किया था कि निवेशक अब तेजी से मुनाफावसूली कर सकते हैं।