Top Gainer stocks: लोकसभा चुनाव के नतीजों से लगभग यह साफ हो गया है कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर सकेगी। इस रुझान ने शेयर बाजार के निवेशकों को निराश किया है और मंगलवार को सेंसेक्स 6000 अंक से ज्यादा टूट गया। हालांकि, इस हाहाकार भरे माहौल में भी कुछ शेयर ऐसे हैं जिसमें आज भी जबरदस्त तेजी देखी गई। इनमें Hindustan Unilever, डाबर इंडिया, इमामी, Avenue Supermarts समेत कई दिग्गज शेयर शामिल हैं।
किस शेयर में कितनी तेजी?
Hindustan Unilever के शेयर आज कारोबार के दौरान 7% तक चढ़ गए और 2508.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। वहीं, Avenue Supermarts के शेयर 5.5 पर्सेंट चढ़कर 4590 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इमामी के शेयर में भी आज 4.5 पर्सेंट की तेजी देखी गई और इंट्रा डे में यह शेयर 663 रुपये के हाई पर पहुंच गया। Britannia के शेयर भी आज टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे और इसमें 4.8 पर्सेंट की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 52 वीक के हाई 5414.95 रुपये पर पहुंच गए। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी 3% से अधिक चढ़कर 5343.65 के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी आज 2% से अधिक की तेजी देखी गई।
6000 अंक फिसल गया बाजार
आपको बता दें कि घरेलू बाजार में मंगलवार को दोपहर के कारोबार में भारी गिरावट आई और सेंसेक्स तथा निफ्टी आठ प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को ‘एग्टिट पोल’ की तुलना में कम सीट मिलने के बीच बाजार में भारी गिरावट आई है। दोपहर के कारोबार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 6,234.35 अंक या 8.15 प्रतिशत गिरकर 70,234.43 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 1,982.45 अंक या 8.52 प्रतिशत गिरकर 21,281.45 अंक पर आ गया था।सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक में 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि पावर ग्रिड तथा एनटीपीसी के शेयर करीब 15 प्रतिशत गिर गए थे।