Markets

आज की गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका, बाजार जल्दी ही फिर पकड़ेगा रफ्तार : संदीप टंडन

मतगणना के दिन नतीजे उम्मीद के मुताबिक न रहने से बाजर में बड़ी गिरावट आई है। ऐसे में क्या बाजार में निवेश के मौके दिख रहे हैं। इस पर बात करते हुए Quant Mutual Fund के फाउंडर संदीप टंडन ने कहा कि भारतीय बाजार की स्थिति काफी अच्छी है। ऐसे में किसी एक इवेंट के खिलाफ जाने से भारत के प्रति ग्लोबल धारणा एकाएक बदल नहीं जाएगी। म्युचुअल फंड्स के निवेशक 5-10 साल के नजरिए से निवेश करते हैं। वे 2 महीने या 2 तिमाही के लिहाज से निवेश करने नहीं आते हैं। ऐसे में एनडीए के जीत के आंकड़ें कमजोर रहने से भारत के प्रति निवेशकों की धारणा में रातों-रात कोई बदलाव नहीं होने वाला है। हां, इससे थोड़े समय के लिए पीई मल्टिपल्स में थोड़ा सेटबैक हो सकता है। लेकिन लॉन्ग टर्म में बाजार मजबूत रहेगा।

बाजार में कोई गिरावट खरीदारी का मौका

संदीप टंडन का कहना है कि बाजार में कोई गिरावट खरीदारी का मौका होगी। आज बाजार 5 फीसदी गिरा है। ये बाजार में लंबे नजरिए से खरीदारी का बहुत अच्छा मौका है। बाजार में अगले कुछ दिन दबाव रहेगा। इसके बाद ये फिर से नई रफ्तार पकड़ते दिखेगा। इंडिया विक्स के पिकअप से निफ्टी का बॉटम बनेगा। भारत की ग्रोथ स्टोरी कायम रहेगी। गिरावट में खरीदारी का मौका मिलेगा। आज जैसी स्थिति में तो बाजार में पैसे डालने चाहिए। संदीप टंडन ने ये भी बताया कि उन्होंने मेटल शेयरों में मुनाफा वसूली की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top