Markets

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: 9% उछलकर यह शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ₹2100 करोड़ की हुई रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एग्जिट पोल में एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बन रही है। इसके चलते आज घरेलू मार्केट में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50, दोनों ही 3-3 फीसदी से अधिक की शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो हैदराबाद की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी (NCC) के शेयर 9 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयरों की इस तेजी के चलते रेखा झुनझुनवाला को तगड़ा फायदा हुआ क्योंकि उनके पोर्टफोलियो में इस शेयर का अच्छा-खासा वजन है।

Rekha Jhunjhunwala की NCC में कितनी है हिस्सेदारी?

मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 6,67,73,766 शेयर हैं। यह कंपनी में 10.64 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और दिसंबर 2023 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 11.24 फीसदी थी। एनसीसी के शेयर आज जब 315.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे तो रेखा राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग बढ़कर 2097 करोड़ रुपये पर पहुंच गए थे। दिन के आखिरी में यह शेयर आज 8.89 फीसदी की बढ़त के साथ 312.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं यानी कि एनसीसी में अब रेखा की होल्डिंग 2082 करोड़ रुपये की है। पिछले साल 26 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 117.40 रुपये पर था।

 

कैसी है कारोबारी सेहत

एनसीसी के कारोबारी सेहत की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर ₹6,484.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान इसका EBITDA भी 18 फीसदी बढ़ गया लेकिन EBITDA मार्जिन 0.90 फीसदी गिरकर 8.5 फीसदी पर आ गया। इस वित्त वर्ष की बात करें तो एनसीसी को अनुमान है कि ऑर्डर इनफ्लो 20 हजार-22 हजार करोड़ रुपये रह सकता है। रेवेन्यू ग्रोथ 15 फीसदी की रह सकती है और EBITDA मार्जिन 9.5 फीसदी से 10 फीसदी रह सकता है। मार्च तिमाही के नतीजे के साथ इसने हर शेयर पर 2.2 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top