Markets

Indigo और जापान एयरलाइंस के बीच हुआ कोडशेयर समझौता, शेयर 3% उछला

Indigo Share Price: जापान एयरलाइंस ने भारत की बजट एयरलाइन इंडिगो के साथ ‘कोडशेयर’ समझौता किया है। इससे जापान की एयरलाइन को इंडिगो के नेटवर्क की 14 डेस्टिनेशन तक सेवाएं विस्तारित करने में मदद मिलेगी। जापान एयरलाइंस वर्तमान में टोक्यो से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए अपनी सेवाएं संचालित करती है। वह हनेदा हवाई अड्डे से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए डेली फ्लाइट और नारिता हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए सप्ताह में 3 उड़ानें संचालित करती है।

बयान में कहा गया, ‘जापान एयरलाइंस (JAL) और इंडिगो ने कोड शेयर साझेदारी पर सहमति व्यक्त की है। इससे जापान और भारत के बीच अधिक यात्रा विकल्प उपलब्ध होने से लोगों को फायदा होगा। कोडशेयर साझेदारी से जापान एयरलाइंस को शुरुआत में भारत में अपनी कनेक्टिविटी मजबूत करने में मदद मिलेगी, जबकि बाद के चरणों में JAL के व्यापक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क पर इंडिगो के ग्राहकों के लिए अधिक यात्रा विकल्प उपलब्ध होंगे।’

Indigo शेयर उछला

इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 4300.05 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 4319.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4302.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57.29 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 42.71 प्रतिशत थी।

पूरे भारत में एक व्यापक नेटवर्क कायम कर सकेगी JAL

जापान एयरलाइंस ने कहा कि इस साझेदारी के माध्यम से वह मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, अमृतसर, कोच्चि, कोयंबटूर, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, पुणे, लखनऊ, वाराणसी और गोवा जैसे प्रमुख शहरों सहित पूरे भारत में एक व्यापक नेटवर्क स्थापित करने में सक्षम होगी, जो JAL द्वारा संचालित उड़ानों से जुड़ेगा। बाद में दोनों एयरलाइंस JAL द्वारा संचालित उड़ानों पर इंडिगो कोडशेयरिंग के साथ सहयोग का और विस्तार करने की कोशिश करेंगी।

विमानन कंपनी इंडिगो में नेटवर्क प्लानिंग और रेवेन्यू मैनेजमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अभिजीत दासगुप्ता ने कहा, ‘‘जापान एयरलाइंस के साथ इंडिगो इस समझौते से कोडशेयर भागीदारी के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। साझेदारी का यह चरण भारत में इंडिगो के व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल करके जापान से या जापान की यात्रा के लिए जापान एयरलाइंस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध विकल्पों का विस्तार करता है। यह साझेदारी दोनों देशों के बीच ट्रेड, कॉमर्स और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी।’’

एक ही टिकट पर फ्लाइट बुक कर सकेंगे भारत और जापान आने-जाने वाले यात्री

जापान एयरलाइंस में मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रूट मार्केटिंग) रॉस लेगेट ने कहा, ‘‘व्यापक नेटवर्क के दम पर भारत और जापान आने-जाने वाले यात्री एक ही टिकट पर अपनी फ्लाइट बुक कर सकेंगे। हाल के वर्षों में भारत ने उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि हासिल की है। जापान और भारत के बीच हवाई यात्रा की मांग पहले से कहीं अधिक बढ़ रही है।’’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top