केमिकल बनाने वाली कंपनी Foseco India Limited ने अपने शेयरधारकों के लिए 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष फॉलो करती है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जून तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भी सामने आने वाले हैं। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में चुनाव संपन्न हुए हैं। एग्जिट पोल के नतीजे 1 जून की शाम को 7वें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद जारी हुए।
11 जून को सालाना आम बैठक
Foseco India Limited की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 25 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। 67वीं सालाना आम बैठक में डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह बैठक 11 जून को होने वाली है। अगर डिविडेंड मंजूर हो जाता है तो इसका भुगतान 10 जुलाई को या उससे पहले कर दिया जाएगा।
सालभर में 30% चढ़ा Foseco India शेयर
Foseco India के शेयर की कीमत 31 मई को बीएसई पर 3597.90 रुपये रही। कंपनी का मार्केट कैप करीब 2300 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, मार्च 2024 तक Foseco India में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.98 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 25.02 प्रतिशत थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 30.5 प्रतिशत चढ़ी है।
मार्च 2024 तिमाही में कितना मुनाफा
कंपनी फाउंड्री कंज्यूमेबल्स और सॉल्यूशंस की सप्लाई में दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में Foseco India का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.31 प्रतिशत बढ़कर 15.85 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 14.24 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 10.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 122.55 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो मार्च 2023 तिमाही में 110.95 करोड़ रुपये थी। इस दौरान EBITDA 13.33 प्रतिशत बढ़कर 23.46 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2023 में 20.70 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।