अदाणी ग्रुप की कंपनियों का बीते वित्त वर्ष 2023-24 में प्री-टैक्स प्रॉफिट (Ebitda) रिकॉर्ड 45 फीसदी की ग्रोथ के साथ 82,917 करोड़ रुपये (लगभग 10 अरब डॉलर) हो गया है। ग्रुप ने रविवार को बयान में यह जानकारी दी। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अपनी लिस्टेड कंपनियों को हुए नुकसान से उबरकर अदाणी ग्रुप ने 2023-24 में ऋण को नियंत्रित करने, गिरवी शेयरों को कम करने और मुख्य क्षेत्रों में कारोबार को मजबूत करने पर फोकस किया। प्री-टैक्स प्रॉफिट का 84 फीसदी हिस्सा ‘कोर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर’ बिजनेस से आता है।
Adani Group का बयान
अदाणी ग्रुप ने बयान में कहा कि ऑपरेशन से कैश प्रॉफिट या फंड फ्लो (FFO) 56,828 करोड़ रुपये रहा, जो हाई कनवर्जन प्रदान करने वाली इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के माध्यम से सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि है। मजबूत क्रिटिकल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर का समर्थन करने वाले तीन दशक में निर्मित मजबूत एसेट बेस 4,78,137 करोड़ रुपये (57 अरब डॉलर) है। यह एसेट बेस 35 करोड़ यूजर्स के कंज्यूमर बेस को सर्विस देता है।
ग्रुप ने कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2023-24 तक अडाणी पोर्टफोलियो की सकल संपत्ति सालाना आधार पर 25 फीसदी की दर से बढ़ी, जबकि कर-पूर्व लाभ में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी तुलना में शुद्ध ऋण में सिर्फ 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह पूंजी को कुशलतापूर्वक लगाने में समूह की असाधारण क्षमता को दर्शाता है।”
Adani Group में मजबूत और लगातार ग्रोथ जारी
बयान में कहा गया है, “वित्त वर्ष 2024 और पिछले पांच वर्षों के प्रदर्शन से अदाणी पोर्टफोलियो की मजबूती और स्थिरता और इसके बिजनेस की मजबूती का पता चलता है। इनमें सभी बाहरी अस्थिरताओं और बाधाओं के बावजूद सालाना मजबूत और लगातार ग्रोथ जारी है। यह इसकी कैपिटल एलोकेशन स्ट्रेटेजी को भी दिखाता है जो रिटर्न को अधिकतम करता है और जोखिम को कम करता है।” वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 24 तक अदाणी पोर्टफोलियो की ग्रॉस एसेट 25 फीसदी सीएजीआर से बढ़ी, जबकि एबिटा 27 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ा। इसकी तुलना में, शुद्ध ऋण में केवल 14 फीसदी की वृद्धि हुई।