पेनी स्टॉक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने 3 साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले 3 साल में 98 पैसे से बढ़कर 875 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस छोटकू शेयर ने 3 साल में निवेशकों को 89000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1004.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 22.11 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 8 करोड़ रुपये से ज्यादा
पेनी स्टॉक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure) के शेयर 4 जून 2021 को 98 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 3 जून 2024 को 875 रुपये पर पहुंच गए हैं। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले 3 साल में 89185 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 8.92 करोड़ रुपये होती।
2 साल में 49000% उछला यह पेनी स्टॉक
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 2 साल में 49335 पर्सेंट की आई है। पेनी स्टॉक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर 6 जून 2022 को 1.77 रुपये पर था। कंपनी के शेयर 3 जून 2024 को 875 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 700 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 दिसंबर 2023 को 108.35 रुपये पर थे, जो कि 3 जून 2024 को 875 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 457 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 157.15 रुपये पर थे, जो कि अब 875 रुपये पर पहुंच गए हैं। डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले 5 साल में 85685 पर्सेंट की तेजी आई है।