देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। एसबीआई (SBI) के शेयर सोमवार को 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 912.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बना दिया है। SBI का मार्केट कैप भी 8 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इस साल 7 मार्च को एसबीआई का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक एसबीआई का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा है।
4 साल में 383% चढ़े हैं SBI के शेयर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में पिछले 4 साल में 383 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। स्टेट बैंक के शेयर 5 जून 2020 को 187.80 रुपये पर थे। एसबीआई के शेयर 3 जून 2024 को 912.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में एसबीआई के शेयरों में 110 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 4 जून 2021 को 433.60 रुपये पर थे। दिग्गज बैंक के शेयर 3 जून 2024 को 912.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में बैंक के शेयरों में 100 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। एसबीआई के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 543.15 रुपये है।
एक साल में 55% से अधिक चढ़े हैं बैंक के शेयर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 55 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। एसबीआई के शेयर 5 जून 2023 को 587 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 3 जून 2024 को 912.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में 43 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को बैंक के शेयर 641.95 रुपये पर थे, जो कि 3 जून 2024 को 912.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 55 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। बैंक के शेयर 4 दिसंबर 2023 को 594.65 रुपये पर थे, जो कि अब 900 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।