Stock Market News: अहूलवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) के शेयरों में आज 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह 2 बड़े ऑर्डर्स को माना जा रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 2245.15 करोड़ रुपये का काम उन्हें मिला है।
मुंबई और गोवा में मिला है काम
1 जून को अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने शेयर बाजारों को बताया कि 2157 करोड़ रुपये और 88.15 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट्स मिले हैं। पहला ऑर्डर इंडिया ज्वेरली पार्क से मिला है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट 32 महीने के अंदर पूरा करना है। जबकि दूसरा ऑर्डर जिसकी कीमत 88.15 करोड़ रुपये है वह Daffodil Hotel Private Limited से मिला है। कंपनी को साउथ गोवा में सिविल वर्क को 15 महीने में पूरा करना है।
52 वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर
शेयर बाजार में इस खबर आज असर देखने को मिला है। सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1280.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद ये स्टॉक 1331.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर बीएसई में 52 वीक हाई 1384.40 रुपये के बेहद करीब पहुंच गए।
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 52 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है। कंपनी ने पिछले एक साल में शेयर बाजार में पोजीशनल निवेशकों को 108 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
तिमाही बहिखाता कितना मजबूत?
पिछले हफ्ते बुधवार को कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1163.66 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 35 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 199.80 करोड़ रुपये रहा है।