Top 10 PSU Stocks: पीएसयू कंपनियों के शेयर पिछले एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण केंद्र सरकार का सरकारी कंपनियों पर अधिक ध्यान देना है. उन्हें भरपूर ऑर्डर मिल रहे हैं, उनका कारोबार बढ़ रहा है और परिणामस्वरूप उनके शेयरों की कीमतें आसमान छू रही हैं. पीएसयू शेयरों ने निवेशकों को 700% से ज्यादा का रिटर्न दिए हैं.
Cochin Shipyard
रिटर्न देने के मामले में डिफेंस पीएसयू कोचीन शिपयार्ड टॉप पर है. पिछले एक साल में शेयर ने 709% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 3 जून को स्टॉक 3.35% बढ़कर 2012.90 के स्तर पर बंद हुआ.
IRFC
रेलवे पीएसयू इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के स्टॉक ने 1 साल में 493% का दमदार रिटर्न दिया है. 3 जून को शेयर 6.27 फीसदी बढ़कर 188.95 के स्तर पर बंद हुआ.
HUDCO
रिटर्न देने के मामले में सरकारी कंपनी हुडको (HUDCO) भी शामिल है. एक साल में शेयर 374 फीसदी चढ़ा है. 3 जून को शेयर 4.80% बढ़कर 287 के स्तर पर बंद हुआ.
REC
पीएसयू REC के शेयर ने एक साल 319 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 3 जून को स्टॉक 12.44% चढ़कर 604.55 के स्तर पर बंद हुआ.
SJVN
पावर जेनरेशन पीएसयू कंपनी के स्टॉक निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर में 303 फीसदी की तेजी आई है. 3 जून को शेयर 2.65 फीसदी उछलकर 143.15 के स्तर पर बंद हुआ.
Mazagon Dock Shipbuilders
डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर ने पिछले एक साल में 293 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. 3 जून को स्टॉक 2.32 फीसदी बढ़कर 3257 के स्तर पर बंद हुआ.
PFC
पावर फाइनेंस कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के स्टॉक ने एक साल में 263 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 जून को शेयर 554.90 के स्तर पर बंद हुआ.
IRCON
रेलवे पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर ने एक साल में 255 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 जून को शेयर 6.45 फीसदी चढ़कर 287 के स्तर पर बंद हुआ.
RVNL
रेलवे पीएसयू स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बीते एक साल में 245 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है. 3 जून को शेयर 6 फीसदी बढ़कर 404.50 के स्तर पर बंद हुआ.
NBCC
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) का स्टॉक एक साल में 245 फीसदी चढ़ गया है. 3 जून को स्टॉक 5.83 फीसदी चढ़कर 150.60 के स्तर पर बंद हुआ.